ऑनलाइन सुरक्षित कैसे रहें? 2024 में, अपनाएं ये आसान टिप्स!

यदि आप ऑन्लाइन सुरक्षित रहना चाहतें है तो आज हम आपको बेस्ट तरके बताएंगे। जिन्हें अपना कर आप ऑन्लाइन सुरक्षित रह पाएंगे, आपको बता दें की आज के समय में इंटरनेट सफे रहना काफी मुस्किल हो गया है जिसकी वहज से हम आय दिन काफी न्यूज़ देखने को मिलती है जो काफी लोग अपने पैसे और पर्सनल डेटा खो देते है, हमारें देश के अधिकतर लोगों को Cyber Security का पता भी नही है जिसकी वहज से उनके साथ फर्जी वाडा ऑन्लाइन होता हैं, तो आइए जानते है उन तरीको के बारें में जिनको आप आपना कर ऑन्लाइन की इस बदलती दुनिया में सुरक्षित रह पाएंगे।

ऑनलाइन सुरक्षा का अर्थ क्या है?

ऑनलाइन सुरक्षा का मतलब, यह है की आप ऑनलाइन अपने पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखना ही ऑन्लाइन सुरक्षा मानी जाती है, अगर हम एक उदाहरण के तौर पर समझे तो, यदि आप लैपटॉप और फोन खरीदना चाहतें है लेकिन आप का बजट थोड़ा कम है जैसे की 30000 और आपको इस बजट में न्यू मैकबुक को खरीदना है और इसके लिए आपनें ऑन्लाइन कई लोकप्रिय ई-कॉमर्स साइट पर आपके बजट से 68% अधिक है एक और वेब साईट आपको वहीं न्यू मैकबुक आपको आपके बजट में दे रहा है तो आप क्या करोगे।

ऐसे में एक आम आदमी उस ई-कॉमर्स साइट से मैकबुक खरीदें लेगा। लेकिन वह न्यू मैकबुक उस उपभोक्ता को नही मिलती है, 95% ऐसी ई-कॉमर्स साइट उस यूजर्स के सभी बैंकिंग जानकारी को तीसरे पर्सन को बेस देती है और उसके बाद वह तीसरा पर्सन आपके बैंक विवरण से आपके बैंक खाते से सब पैसे निकाल लेते हैं. लेकिन वहीं आपको ऑनलाइन सुरक्षित कैसे रहें? यह पता है आप ऐसे किसी भी लालस के झांसी में नहीं आएंगे।

ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

ऑनलाइन सुरक्षित कैसे रहें? 2024 में, अपनाएं ये आसान टिप्स

ऑनलाइन सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है, और इसे बढानें के लिए आप निम्नलिखित उपायों को अपना कर ऑनलाइन सुरक्षित रह सकतें हैं लेकिन उन सभी तरीको अपनाने की आपको आवश्यकता नहीं है आप हमारें द्वारा बताए गए इन तरीकों को अपना कर ऑनलाइन सुरक्षित रह सकते हो।

मजबूत पासवर्ड का चयन करें

आपको अगर ऑन्लाइन सुरक्षित रहना है आपको अपने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट और यदि आप नेट बैंक का इस्तमाल कर रहें है तो आपको एक मजबूत पासवर्ड बनाने की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही इस बात का भी हमेशा ध्यान रखें की आप अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें ताकि यदि आपके किसी भी अकाउंट पासवर्ड किसी के पास चला जाता है।

तो आपके सभी अकाउंट सुरक्षित रहें, इसके अलावा आपको पासवर्ड हमेशा मजबूत रखना हैं, क्योंकि आपका पासवर्ड जितना मजबूत होगा। उतना ही आप ऑन्लाइन सुरक्षित रहेंगे, इसलिए आप अपने किसी भी ऑन्लाइन खाते को बनातें समय एक मजबूत का उपयोग करें इसके अलावा आप समय – समय पर अपने सभी ऑन्लाइन अकाउंट के पासवर्ड को बदलते रहें, ताकि आप ऑनलाइन सुरक्षित रह सकें।

इसके अलावा आप इस बात का Google अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आप Google Passkey और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का इस्तमाल जरुर करे ताकि आपका Google अकाउंट सुरक्षित रहें, इसके इन सभी तरीको अपनाने से आपका पासवर्ड 90% लीक नही होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जब कोई आपके अलावा आपके Google अकाउंट किसी अन्य डिवाइस में लॉग इन करेगा तो Google आपके फोन नंबर ओटीपी भजेगा, उसके बाद ही आपका Google अकाउंट किसी अन्य डिवाइस में लॉग इन होगा।

वीपीएन का करें इस्तेमाल

वीपीएन का इस्तमाल भी कर सकतें है यह आपको ऑन्लाइन काफी सुरक्षित रखता है यदि आप अपनी ऑन्लाइन लोकेशन को बदलना चाहतें है तो आप वीपीएन का उपयोग करे, क्योंकि यह आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी का ख्याल रखता है, इसके अलावा 2024 में ऐसे वीपीएन (VPN) भी उपलब्ध है जो आपको ADS ब्लॉग करने का फीचर्स भी उपलब्ध करवाते है जिसकी वहज से आप इस इंटरनेट’ की दुनिया में काफी सुरक्षित हो जातें है।

सुरक्षित ब्राउजिंग

आप जब भी ऑन्लाइन ब्राउजिंग करे तो सबसे पहलें यह चेक करे की आप एक सुरक्षित ब्राउज़र का उपयोग कर रहें है आप ऑन्लाइन ब्राउजिंग Google Chrome, Microsoft Edge और Mozilla Fox जैसे लोकप्रिय सुरक्षित ब्राउज़र का उपयोग करे, इसके अलावा आप इन ब्राउज़र को समय – समय पर अपडेट भी करें, ताकि आप आपके पासवर्ड हमेशां सुरक्षित रहें, फिर वह पासवर्ड आपके नेट बैंकिंग हो यहां किसी भी अन्य अकाउंट के आप हमेशां उन्हें सुरक्षित रख सकतें है।

डाउनलोड करते समय विशेष सावधानी रखें

किसी भी फाइल को आप इंटरनेट से डाउनलोड करें तो आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कोई फाइल मैलवेयर इनफेक्टिव फाइल ना हो। क्योंकि इंटरनेट पर ऐसी कई मैलवेयर उपलब्ध है जो आपके सिस्टम फाइल को क्रैश कर सकता है इसके अलावा आपके सिस्टम में उपलब्ध सभी इंपॉर्टेंट डाटा को अन्य पर्सन को भेज सकता है जिसकी वजह से आपको काफी नुकसान होने की संभावना रहती है, इसीलिए आप ऑनलाइन किसी भी फाइल, सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को वहा से डाउनलोड जा आपको ट्रस्ट हो जैसे की आप Apps को डाउनलोड करने के लिए Google Play Store और इसके अलावा अगर आप अपने लैपटॉप के Apps Microsoft store से ही डाउनलोड करें।

सुरक्षित नेटवर्क का उपयोग करें

अगर आप अधिकतर यात्रा करते हैं या किसी कारण से आपका इंटरनेट नहीं चल रहा है और आपको अपने फोन या लैपटॉप कुछ जरुरी काम करना है जैसे की आपको आपके होटल के रूम का पेमेंट करना है लेकिन उस समय आपका इंटरनेट ही नही चल रहा है तो आप होटल का पब्लिक Wifi का उपयोग करते है लेकिन उस नेटवर्क से कोई और भी कई लोग जुड़े हुए हैं उनमें कोई स्कैमर आपके नेट बैंकिंग के पासवर्ड और पर्सनल डाटा को देख रहा है उन डेटा की मदद से आपके सभी पैसो को एक सेकंड में उड़ा ले जाएगा। इसलिए आप जभी ऐसी पब्लिक जगह Wifi से इंटरनेट सर्फिंग कर रहे हैं तो आप सुरक्षित नेटवर्क का उपयोग करें, जैसे कि वीपीएन यह आपको ऑनलाइन सुरक्षा प्रदान करेगा।

ऑनलाइन खुद को अपडेट रखें

ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए आपको सबसे पहले अपने सभी सॉफ़्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखना होगा। उसके बाद आपको अपने डिवाइस में एंटीवायरस इत्यादि को अपडेट रखना होगा, आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम पर जिस ब्राउज़र का इस्तेमाल करें उसको हमेशा करना है आप इसके लिए ऑटो अपडेट इनेबल कर सकते हैं, अगर हो सकें तो आप खुद को अपडेट रखें इसके लिए आप रोजना न्यूज़ पड़ते रहें, क्योकि आप खुद को अपडेट रहेंगे तो कोई भी आपके सिस्टम पर कंट्रोल नहीं कर पाएगा।

ये उपाय आपको ऑनलाइन सुरक्षा में मदद कर सकते हैं, लेकिन आपको यह भी याद रखना चाहिए कि सुरक्षा के मामले में सतर्कता और सजगता सबसे महत्वपूर्ण है।

आप इस वीडियो को भी जरूर देखें हैं

ऑनलाइन सुरक्षित होने की प्रक्रिया कौन सी है?

ऑनलाइन सुरक्षित होने की प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण बिन्दु शामिल हो सकते हैं जैसे की मजबूत पासवर्ड का चयन करें, वीपीएन का करें इस्तेमाल, सुरक्षित ब्राउजिंग, डाउनलोड करते समय विशेष सावधानी रखें, सुरक्षित नेटवर्क का उपयोग करें और ऑनलाइन खुद को भी अपडेट रखें इन सभी को विस्तार से पढ़ें।

हमें ऑनलाइन सुरक्षित रहने की आवश्यकता क्यों है?

ऑनलाइन सुरक्षित रहना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इंटरनेट और डिजिटल तकनीकों का विस्तार हमारे दैनिक जीवन में बढ़ता जा रहा है, और हम अपनी पर्सनल डेटा और आर्थिक जानकारी को ऑनलाइन के माध्यम से इसक दुसरे साझा करते हैं। जिसकी वजह से हमारें पर्सनल डेटा का कोई भी थर्ड पर्सन फायदा उठा सकता है और इसलिए ऑनलाइन सुरक्षित रहने की बहुत आवश्यकता हैं

साइबर सुरक्षा की जरूरत किसे है?

वैसे तो ऑनलाइन सुरक्षित रहने की जरूरत हर किसी को है क्योकिं 2024 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का समय है और अगर इस समय की बात करे तो ऑन्लाइन ऐसे कई AI टूल उपलब्ध है जिसकी मदद से आपके एक फोटो यहां वीडियो की मदद से बहुत कुछ किया जा सकता है जैसे की इस न्यूज़ को पढ़ें।

Leave a Comment